राहुल गांधी फूकेंगे पंजाब में चुनावी बिगुल, 3 जनवरी से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार…

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी 3 जनवरी से पंजाब में चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि सत्ताधारी कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में बिना सीएम चेहरे के उतर सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस को अलविदा कहने के तुरंत बाद कांग्रेस हाईकमान ने घोषणा की थी कि 2022 के चुनाव में चरणजीत चन्नी ही पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे और पार्टी उनके नेतृत्व में ही चुनाव में उतरेगी. लेकिन नवजोत सिद्धू के तेवरों को देखते हुए हाईकमान को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा

पिछली बार कांग्रेस को मिला था पूर्ण बहुमत

2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया था. आम आदमी पार्टी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 20 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. शिरोमणि अकाली दल (SAD) केवल 15 सीटें ही जीत सका, जबकि भाजपा को 3 सीटें मिलीं थीं.