नूडल्‍स बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 की मौत, 12 से ज्‍यादा घायल…

बिहार के मुजफ्फरपुर में नूडल बनाने वाली एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों का कहना है कि बचाव अभियान जारी है, हादसे के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही  है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. वहीं बिहार सरकार ने मुज़फ़्फ़रपुर में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए  एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि, हादसे में अब तक कुछ 6 लोगों की मौत हुई है वहीं एक दर्जन से ज्‍यादा लोग जख्‍मी हुए हैं. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के वक्त कितने लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे.

फैक्ट्री के उड़ गए परखच्चे।
धमाके की वजह से आसपास की धरती भी हिल गई।

5 किमी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल से 5 किमी दूर बिस्‍फोट होने की आवाज को सुना गया.आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 5 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. लोगों ने बताया कि विस्फोट में आसपास के प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचा है. आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि फैक्ट्री में विस्फोट का उन्होंने जोरदार धमाका सुना.

हादसे के कारणों की होगी जांच

डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि सुबह से रेस्क्यू जारी है. अभी तक 6 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सही तथ्‍यों के सामने आने के बाद जरुरी कार्रवाई की जाएगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]