जांजगीर : मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर संपन्न, 181 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

जांजगीर-चांपा,25 दिसंबर, (वेदांत समाचार)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत् कुपोषित बच्चों को दवाई क्रय कर उपलब्ध कराया जाता है। जांजगीर परियोजना में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन जांजगीर किया गया। शिविर में परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति तिवारी, पर्यवेक्षक श्रीमती शिप्रा साहू, कु. नवधा राठिया व क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं।


कुपोषित बच्चों के ईलाज हेतु डॉ. लोकराज लहरे आयुष चिकित्साधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा कुल 181 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। कुल 99 गंभीर कुपोषित बच्चों को बाल संदर्भ कार्ड के माध्यम से दवाई क्रय कर वितरण किया गया । 03 गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी मे भर्ती करवाया गया। इस परियोजना से चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 मे कुल 91 गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती कर स्वास्थ्य लाभ दिलवाया गया।