जिले में सात दिवसीय हल्बी प्रशिक्षण कार्यशाला…

जगदलपुर 24 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। लाला जगदलपुरी की 101वीं जयंती के अवसर पर बस्तर अकादमी ऑफ़ डान्स आर्ट एंड लिटरेचर बादल आसना में कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार सात दिवसीय हल्बी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया था जो 23 दिसम्बर को सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर शिवनारायण पाण्डे ’कोलेया’ने लिखित बस्तर हल्बी स्पीकिंग का विमोचन भी किया गया। समापन के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्थानीय बोली हल्बी का महत्व बताते हुए शासकीय योजनाओं को स्थानीय बोली में बताने पर कैसे सुगमता से कार्य सम्पन्न होता है। इस विषय पर विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों से प्रतिपुष्टि ली गई। उनके जवाब सुनकर प्रशिक्षण द्वय शिवनारायण पाण्डे एवं महेंद्र सिंह ठाकुर को साधुवाद देते हुए भविष्य में समापन अवसर पर प्रभारी अधिकारी विजय सिंह ने प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रतिपुष्टि में श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती पदमा नायडू, विनय सरकार, संजय शर्मा, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती निहारिका गौतम एवं अनेक प्रशिक्षार्थियों ने हल्बी प्रशिक्षण की प्रशंसा की एवं भविष्य में प्रशिक्षण की अवधि को बढ़ाने के लिए आग्रह किया गया। प्रशिक्षण में 23 शिक्षा विभाग से 18 महिला एवं बाल विकास विभाग से और 03 स्व प्रेरित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। उसके पश्चात शिवनारायण पाण्डे ’कोलेया’ ने लिखित बस्तर हल्बी स्पीकिंग कोर्स का जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी क्षरा विमोचन किया गया। भविष्य में इस तरी की और रचनाएं लिखने के लिए शुभकामनाएं दी गई। प्रशिक्षण को सफल सफल बनाने में प्रभारी अधिकारी विजय सिंह के अलावा बादल में विशेष सेवा दे रहे सिद्धार्थ नशीने, बादल के सहायक प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा सरोज, लखेश्वर खुदराम, श्रीमती वंदना झा, अबलेश कुमार, रावटे, गजेन्द्र ठाकुर परमेश्वर सिंन्हा और बादल के समस्त स्टाॅक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]