कुसमुण्डा( कोरबा ) 26 को करेंगे खदान बन्द, जुटेंगे हजारों ग्रामीण, रोजगार ग्रामीणों का अधिकार ठोस निर्णय लेकर ही हटेंगे कांग्रेसी नेता अजय जायसवाल…

मनीष महंत

कोरबा – पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवम कांग्रेसी नेता अजय जायसवाल के नेतृत्व आज शाम उनके गेवरा बस्ती स्थित कार्यालय में बैठक रखी गयी,जिसमे कुसमुंडा खदान से लगे ग्रामो के सरपंच, जनपद सदस्य, वरिष्ठ जन, भुविस्तापित एवम ग्रामीण एकत्र हुए और 26 दिसम्बर को होने वाले आंदोलन में समर्थन देते हुए कुसमुंडा खदान बन्द कराने की बात कही। अजय जायसवाल ने बताया कि कुसमुंडा प्रबन्धन द्वारा खदान से प्रभावित ग्रामो के ग्रामीणों, भुविस्तापितो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिन ग्रामीणों की जमीन पर खदान विस्तर किया जा रहा है उन्हें ही रोजगार देने में आनाकानी समझ से परे है, जबकि हम लोग स्थायी नही केवल ठेका मजदूरी की ही मांग कर रहे हैं। बीते दिनों कुसमुंडा प्रबंधन में सांकेतिक घेराव भी किया गया एक मंच पर बैठकर ग्रामीणों की मांगों को मनवाने सामान्य आवेदन निवेदन भी किया गया बावजूद इसके अधिकारी बड़े आंदोलन करने पर मजबूर कर रहे हैं कुसमुंडा खदान में आज दिनांक करोड़ों रुपए के कार्य हैं क्या खदान विस्तार में प्रभावित ग्रामीणों की इस में सहभागिता नहीं होनी चाहिए..? इनकी क्या मांग है…? केवल मजदूरी । जिनकी जमीन गई आज उनकी स्थिति दयनीय है,घर चलाना मुश्किल है, हम जनप्रतिनिधि हैं लोग हमारे पास आते हैं हम से उनका दुख देखा नहीं जाता, यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी समस्याओं को सुने और उसके निराकरण के लिए रास्ता बनाएं, स्थानीय प्रबंधन की यह जिम्मेदारी है अपने खदान विस्तार क्षेत्र के आसपास सभी बेरोजगारों को रोजगार दे बाहर से कंपनी आ रही है काम कर रही हैं इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है परंतु यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है यह दुखद है,कुसमुंडा प्रबंधन को इस बात को अभी समझना होगा कि स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करें, अन्यथा इसी तरह से आंदोलन होते रहेंगे खदान बंद होता रहेगा उत्पादन रुकता रहेगा । आगामी 26 दिसंबर को होने वाले आंदोलन में करीब 35 से 40 गांव के हजारों ग्रामीण कुसमुंडा खदान बंद करने आएंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी कुसमुंडा प्रबंधन की होगी, इस बार हम ठोस निर्णय लेकर ही उठेंगे, जब तक स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाएगा तब तक हम खदान बंद रखेंगे।”

आपको बता दें 26 दिसम्बर को सुबह 10 बजे सतर्कता चौक पर ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर कोल डिस्पेच व उत्पादन बन्द करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]