Vedant Samachar

25 मई का इंतजार क्यों करना, जब इस तारीख को ही हो चुका IPL 2025 के चैंपियन का फैसला?

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,30 अप्रैल 2025 :25 मई मतलब IPL 2025 के फाइनल का दिन. IPL की टॉप की दो टीमों में टक्कर और फिर उनमें से एक का चैंपियन बनना. अब फाइनल खेलने वाली वो दूसरी टीम कौन होगी उसका तो पता नहीं. लेकिन, जो उसे हराकर चैंपियन बनेगी उसके नाम का फैसला हो चुका है. उस टीम के नाम पर मुहर आज नहीं बल्कि 16 अप्रैल को ही लग चुकी है. और ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आईपीएल का इतिहास कह रहा है. उससे जुड़े आंकड़े कह रहे हैं.

इस बल्लेबाज के जीरो पर आउट होने से जुड़े चैंपियन टीम के तार
अब आप कहेंगे कि 16 अप्रैल को ऐसा क्या हुआ, जिसने IPL 2025 की चैंपियन टीम पर मुहर लगा दी? और, वो टीम कौन सी है जो IPL 2025 की चैंपियन बन सकती है? तो इन दोनों के तार एक बल्लेबाज के जीरो पर आउट होने से जुड़े हैं. और वो बल्लेबाज हैं करुण नायर. IPL 2025 में करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. तो क्या ये टीम ही आईपीएल चैंपियन बन रही है इस बार? जी नहीं.

करुण नायर जीरो पर आउट मतलब मुंबई इंडियंस चैंपियन!
चैंपियन टीम के तार करुण नायर के जीरो पर आउट होने से जरूर जु़ड़े हैं मगर वो दिल्ली कैपिटल्स नहीं बल्कि वो टीम मुंबई इंडियंस है. IPL का इतिहास गवाह है कि जब-जब करुण नायर जीरो पर आउट हुए हैं, मुंबई इंडियंस उस-उस सीजन में चैंपियन बनकर उभरी है.

IPL 2025 में 16 अप्रैल को करुण जीरो पर आउट
IPL 2025 में 16 अप्रैल वो तारीख थी, जिस दिन करुण नायर जीरो पर आउट हुए थे. वो मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था, जिसमें 3 गेंदों का सामना कर करुण नायर खाता नहीं खोल सके थे.

क्यों बनेगी मुंबई चैंपियन?
2013, 2017 और 2020 के IPL में भी करुण नायर इसी तरह से एक इनिंग में खाता नहीं खोल पाए थे. और उसमें चैंपियन कौन टीम बनी थी, ये बताने की जरूरत नहीं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि IPL 2025 में भी मुंबई इंडियंस के नाम पर चैंपियन टीम की मुहर लग सकती है.

Share This Article