KV-2 कोरबा एनटीपीसी की छात्रा गौरी पुष्प का अखिल भारतीय कला उत्सव 2021 में चयन

कोरबा 23 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 2 कोरबा एनटीपीसी के छात्र-छात्राओं ने विगत दिनों आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव 2021 के लिए संकुल स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न गतिविधियों (एकल गायन,वादन एवं नृत्य प्रतियोगिताओं) में भाग लिया और केंद्रीय विद्यालय का नाम रोशन किया है । इस प्रतियोगिता में कुल 9 विधाएँ आयोजित की गई थी । केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय स्तर के लिए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -2 कोरबा एनटीपीसी से निम्न लिखित 4 विधाओं में बच्चों का चयन हुआ –

1. गौरी पुष्प कक्षा बारहवीं ‘अ’           पारम्परिक लोक गीत

2. अनन्या गौतम कक्षा नवमीं ‘अ’        पारम्परिक लोक गीत

3. प्रांजल सिंह ठाकुर कक्षा 11 वीं ‘ब’   पारम्परिक लोक गीत

4. आर्या स्वर्णकार कक्षा बारहवीं ‘ब’     पारम्परिक लोक गीत

          

जिनमें से गौरी पुष्प  कक्षा बारहवीं  ‘अ’  ने राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और उनका चयन कला उत्सव 2021 के लिए किया गया है।  कला उत्सव 2021 में देश के सभी राज्यों के प्रतिभागी भाग लेंगे।  इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीमती ए. नागमणि ने विद्यालय परिवार की ओर से गौरी पुष्प को हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद दिया है ।