लुधियाना कोर्ट में विस्फोट: गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट, CM चन्‍नी ने सुरक्षा को लेकर आज शाम बुलाई बैठक

पंजाब के लुधियाना के जिले कोर्ट परिसर (Ludhiana Court) में दोपहर को हुए जोरदार धामाके से देश भर में सनसनी मच गई है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 अन्य घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल पर हुआ है. वहीं पुलि, कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर जांच में जुट गई है. इसके अलावा एनआईए की भी मौके पर रवाना हो गई है.

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार भी हादसे को लेकर एक्शन में आई गई है और पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. धमाके के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी सुरक्षा को लेकर गुरुवार शाम को अहम बैठक बुलाई है.

सीएम चन्नी बोले-दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

इससे पहले मुख्यमंत्री सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं. सरकार अलर्ट पर है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, इसलिए हम बाहरी ताकतों की संभावना सहित किसी भी चीज़ से इनकार नहीं कर सकते, क्योंकि वे कभी नहीं चाहते कि पंजाब स्थिर रहे. पूरा राज्य हाई अलर्ट पर है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के जिला कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास स्थित एक वॉशरूम में बम धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई. वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी शुरुआती जांच के लिए लुधियाना कोर्ट जा रही है.जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]