जिला स्तरीय व्हाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का समापन : सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक ने जशपुर पुलिस के विश्वास अभियान की तारीफ की

0 प्रथम पुरस्कार लुडेग-ए द्वितीय जशपुर पुलिस एवं तृतीय घरजियाबथान ने जीता।

जशपुर 21 दिसम्बर (वेदांत समाचार) जिला पुलिस एवं जिला व्हाॅलीबाॅल संघ के संयुक्त तत्वाधान में ”विश्वास अभियान“ के तहत आयोजित जिला स्तरीय व्हाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का समापन सोमवार शाम को हुआ। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा थे। उन्होंने जशपुर पुलिस के विश्वास अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि उक्त अभियान बहुत कम समय में अपने उद्देश्य को प्राप्त कर लिया है, आमजनों से सीधे जुड़कर उनसे संवाद कर शासन की योजनाओं की जानकारी देकर मदद की जा रही है। इस प्रतियोगिता में पहला सेमीफायनल मैच घरजियाबथान एवं लुड़ेग-ए के मध्य खेला गया जिसमें लुड़ेग-ए की टीम विजेता रही। साथ ही दूसरा सेमीफायनल मैच जशपुर पुलिस और लुड़ेग-बी के मध्य खेला गया, जिसमें जशपुर पुलिस की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का फायनल मैच लुड़ेग-ए एवं जशपुर पुलिस के मध्य खेला गया जिसमें लुड़ेग-ए की टीम विजेता रही। विजेता टीम द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के साथ सद्भावना मैच खेला गया।

विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित

मैन ऑफ द मैच दिलीप नाग जशपुर पुलिस, बेस्ट स्मैशर रत्नेश यदु जशपुर पुलिस, बेस्ट शैटर सच्चिदानंद यादव घरजियाबथान टीम, बेस्ट डिफेंसर मसन राम लुड़ेग-ए, बेस्ट सर्वियर इरेन्ना पवार सी.आर.पी.एफ. टीम रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम लुडेग-ए, द्वितीय-जशपुर पुलिस एवं तृतीय स्थान-घरजियाबथान द्वारा प्राप्त करने वाली टीम को ट्राॅफी, मेडालियन एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सिरीज रवि लुड़ेग -ए रहेें।

यह उपस्थित रहें

कार्यक्रम के समापन समारोह में जशपुर विधायक विनय भगत, पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल , सी.आर.पी.एफ. कमांडेंट संजीव कुमार, सी.आर.पी.एफ. टूआईसी इरफान जिलानी, के.एस.मंडावी सी.ई.ओ. जिला पंचायत, वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, व्हाॅलीबाॅल फेडरेशन के अध्यक्ष मो.अकरम खान, उप पुलिस अधीक्षक हेमप्रकाश नायक, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, हीरूराम निकुंज, राजेश गुप्ता नगरपालिका उपाध्यक्ष, जिला व्हाॅलीबाॅल संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष रमेश बजाज, सचिव खेमसागर यादव उपस्थित रहे। माईक संचालन मो. एम.जेड.यू. सिद्धकी विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर, उप निरीक्षक रष्मि थाॅमस एवं बहादुर टोप्पो ने किया । इस प्रतियोगिता को देखने के लिये सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।