MGM उच्च. मा.विद्यालय बालको में 41वाँ वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ



कोरबा 21 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। एम.जी.एम विद्यालय बालको में 41वाँ वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ बड़े ही उत्साह पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा रहे एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता रे.फा. शाजी पी. जोषुआ ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एंव अन्य अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि, प्राचार्य एंव सभी अतिथिगणों द्वारा परेड को सलामी देते हुए ध्वाजारोहण किया गया।


सर्वप्रथम प्राचार्य रे.फा. पाॅल पी. थाॅमस ने अपने स्वागत भाड्ढण में छात्रों को खेल के महत्व पर प्रकाष डालते हुए नियमों में रहकर खेलने की सीख दी और बच्चों के सर्वागीण विकास की बात कही। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रत्येक बच्चों में खेल के प्रति रूचि जगाने की बात कही तथा खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने एंव समूह में कार्य करने की प्रेरणा खेल से मिलने की बात कही। तत्पष्चात हेड बाॅय बेसिल पी. सेम ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष रे. फादर शाजी पी. जोषुआ ने खेल आरंभ करने की घोड्ढणा की राज्य स्तरीय खिलाड़ी विवेक, देवा, सुमित, भेड्ढज, जानवी, हड्र्ढित, पीयुड्ढ, आयुड्ढ, अविनाष, राजेन्दर सिंह, डोनाल्ड ने हाथ में मषाल लेकर मैदान का चक्कर लगाकर मुख्य अतिथि को दिया और मुख्य अतिथि द्वारा मषाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण रज्जू सेम, अब्राहम चाको, बीजू मोन, शजी वर्गीष उपस्थित थे। सबसे पहले बास्केट बाल खेल प्रारंभ हुआ। क्रीड़ा प्रभारी राधुमल भारद्वाज, मेरी कुट्टी एंव षिफ्ट इंचार्ज वाई.के. तिवारी, प्रदीप सिंह चंदेल तथा सभी षिक्षक-षिक्षिकाओं का विषेड्ढ योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन नीलम राठौर द्वारा किया गया।