नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी की ब्याज दर में वृद्धि की घोषणा की है। यह 15 दिसंबर, 2021 से लागू है। इसकी ब्याज दर में बढ़ोतरी नई जमा राशि और जिनके खाते परिपक्व हो गए हैं, उनके लिए दी जाती है। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर अपनी ब्याज दरों को फ्रीज कर दिया है। घरेलू जमाओं के आधार पर बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की उच्च-मूल्य वाली जमाओं को 10 आधार अंकों तक बढ़ाने का फैसला किया है।
7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.4% तक ब्याज देगी। इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे। ये दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं।
7 दिन से 45 दिन – 2.9%
46 दिन से 179 दिन- 3.9%
180 दिन से 210 दिन – 4.4%
211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.4%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 5%
2 साल से 3 साल से कम – 5.1%
3 साल से 5 साल से कम – 5.3%
5 साल और 10 साल तक – 5.4%
SBI ने बेंचमार्क उधार दर या आधार दर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। वृद्धि के साथ रिवाइज्ड आधार दर एसबीआई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार 7.55 प्रतिशत है। नई दर 15 दिसंबर, 2021 से प्रभावी है। इस फैसले का असर उन लोगों पर नहीं पड़ने वाला है, जिन्होंने जनवरी 2019 से कर्ज लिया है, बल्कि इससे पहले के लोगों पर इसका असर पड़ने वाला है।
[metaslider id="347522"]