केंद्र सरकार ने सदन में दी जानकारी, LOC पर पिछले तीन सालों में कितनी बार हुआ सीजफायर का उल्लंघन

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने आज सदन में जानकारी दी की पिछले तीन सालों में जम्मू कश्मीर में कितनी बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि 30 नवंबर 2019 से 29 नवंबर 2021 तक जम्मू-कश्मीर में एलओसी (भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा) पर सीजफायर उल्लंघन के 5,601 मामले दर्ज किए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि अग्रिम चौकियों पर तैनात भारतीय सैनिकों को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन (सीएफवी) के जवाब में कार्रवाई की पूरी स्वतंत्रता प्राप्त है। भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई के दौरान पाक चौकियों और कर्मियों को काफी नुकसान पहुंचाया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]