रिषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया एलान

खेल डेस्क । भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यंमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एलान कर दिया है। सीएम धामी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने के बाद धामी ने उन्हें मिलने के लिए आमंत्रित किया है। पंत उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर कहा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया है।” इसके साथ ही धामी ने वीडियो कॉल के माध्यम से पंत को शुभकामनाएं दी और मिलने के लिए आमंत्रित किया।

पंत ने ट्वीट किया, ‘लिखा “पुष्कर सिंह धामी सर, उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यहां का ब्रांड एंबेसडर बनाने का शुक्रिया। लोगों के बीच यह संदेश देने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप देश को फिट बनाने के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं। रुड़की के एक छोटे से कस्बे से आने के बाद मुझे विश्वास है कि यहां के लोगों के अंदर कई क्षेत्रों में देश को गौरव महसूस कराने की क्षमता है।”

बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत मूलतः उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले हैं। हालांकि उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग से ली है और आईपीएल और घरेलु क्रिकेट दिल्ली की ओर से खेलते हैं। वह टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। फिलहाल पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है।