भुविस्थापित करेंगे 26 दिसंबर को SECL कुसमुण्डा खदान बंद

मनीष महंत

कोरबा जिले की कुसमुंडा खदान विस्तार में – प्रभावित ग्राम जटराज, पाली, पडनिया, सोनपुरी, खोडरी , खेरभावना के सैकड़ो भुविस्तापितो ने आज कांग्रेसी नेता अजय जयसवाल के नेतृत्व में ग्राम पडनिया में बैठक रखी ,जिसमे सैकडो की संख्या में बेरोजगार भुविस्तापित एकत्र हुए। चर्चा में विशेष रूप से एसईसीएल कुसमुण्डा के अधिकारियों द्वारा गुमराह करते हुए उन्हें रोजगार नही देने की बात कही गयी । अजय जयसवाल ने बताया कि बीते 6 दिसम्बर को कुसमुंडा कार्यालय में हुई धरना प्रदर्शन में प्रबन्धन के अधिकारियों द्वारा आस्वाशन दिया गया था कि खदान से प्रभावित ग्रामो का सर्वे कर
भुविस्तापितो को नॉकरी देंगे, तब तक कुसमुंडा खदान में नियोजित कम्पनियों में भर्ती नही लेंगे, परंतु स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा कर कुसमुंडा प्रबन्धन बाहरी लोगों को प्राथमिकता दे रहा है, साथ ही अपने दिए आस्वाशन से भी पीछे हट रहा है, प्रबन्धन द्वारा बेरोजगारों को गुमराह करके खदान का संचालन नही होगा, इसलिए कुसमुंडा प्रबन्धन के अधिकारियों को उनकी बात याद दिलाते हुए भुविस्तापितो को तत्काल रोजगार दिलाने की मांग पर आगामी 26 दिसम्बर 2021 को कुसमुंडा खदान बन्द कराया जाएगा, भुविस्थापितो का कहना है की अब आश्वाशन से SECL का बिल्कुल नहीं चलेगा ।।