सतरेंगा में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य का तीन दिवसीय ट्रैकिंग,ट्रेनिग एवं कैम्पिंग का किया जा रहा आयोजन

कोरबा 19 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य का तीन दिवसीय ट्रैकिंग,ट्रेनिग एवं कैम्पिंग 24 से 26 दिसम्बर 2021 को कोरबा के सतरेंगा में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, रायगढ़, भिलाई और कोरबा के लगभग 100 सदस्य शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में बोटिंग, ट्रैकिंग, कैम्पिंग, कैम्प फायर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बर्ड वाचिंग एवं जंगल भ्रमण एडवेंचर शामिल है।

ज्ञात हो कि यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया पूरे देश मे साहसिक गतिविधियों को संचालन करने वाली संस्था के रूप पंजीकृत है।संस्था द्वारा युवाओं में आपसी भाई चारे को बढ़ावा देती है। पर्यावरण के प्रति जागरूक करने,नशा मुक्ति  आदि सामाजिक दायित्वों को निभाने  सक्रिय  है।


यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के चेयरमैन संदीप सेठ के संयोकत्व और सतीश शुक्ला संयुक्त सचिव, शैलेन्द्र नामदेव पर्यावरण संरक्षण कमिटी, अशोक झाबक एवं शशांक मोघे,राज्य एक्जीक्यूटिव सदस्य,सुनील विश्नोई नेशनल काउंसिल सदस्य द्वारा कार्यक्रम आयोजन की तैयारी किया जा रहा है। हाल ही में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्वितीय पुरुस्कार भी छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ है।