कोरबा : पदोन्नत हुए 31 एएसआई को कल लगेगा स्टार

कोरबा 19 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के पांच संभागों में हवलदार से एएसआई एवं आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनाए जाने हेतु विभागीय पात्रता नियमों के अनुसार परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद उन्हें पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में बकायदा प्रशिक्षण दिया गया। इसी कड़ी में बिलासपुर सेंज के 130 के लगभग प्रधान आरक्षकों को एएसआई बनाए जाने हेतु पदोन्नति पात्रता नियमों के तहत पात्र पाए जाने पर जांजगीर जिले के पुटपुरा में लगभग एक माह से ज्यादा दिनों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत कोरबा जिले के 31 प्रधान आरक्षक अपने मूल पदस्थापना वाले थानों एवं चौकियों में आकर आमद दे दिए हैं।

जानकारी पुलिस सूत्रों के अनुसार मिली है कि जिले के 31 प्रधान आरक्षक जो एएसआई के पद पर पदोन्नत हो रहे हैं उनमें मनोज राठौर, अश्वनी निरंकारी, घनश्याम सिंह राजपूत, रामनारायण रात्रे, ग्लेडवीन समेत सभी को कल जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं एएसपी अभिषेक वर्मा द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नति दी जाएगी। जिसके बाद आने वाले दिनों में नए पदस्थापना का आदेश जारी कर उन्हें संबंधित थानों एवं चौकियों में आमद देने के लिए रवाना किया जाएगा।