न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ने T20 में बल्ले से मचाया तूफान, 6 गेंदबाजों की पिटाई करते हुए सिर्फ 31 मिनट में मारा मैदान

T20 का इतिहास एक से बढ़कर एक तेज तर्रार पारियों से भरा पड़ा है. उसी लिस्ट में अब एक और इनिंग दर्ज हो गई है. ये धुआंधार पारी खेली है न्यूजीलैंड के एक 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने. सिर्फ 31 मिनट… जी हां बिल्कुल ठीक सुना आपने. यही वो समय है जो उसने मैच को खत्म करने में लिए. अपने बल्ले से वेलिंग्टन की पिच पर ऐसी तबाही मचाई कि समझ लीजिए कि फील्डर, दर्शक बन गए. न्यूजीलैंड की T20 लीग सुपर स्मैश में खेले मुकाबले बल्ले से कोहराम मचाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम है कैम फ्लेचर.

सुपर स्मैश में मुकाबला था वेलिंगटन और कैंटरबरी के बीच. फ्लेचर इस मुकाबले में कैंटरबरी टीम के विकेटकीपर थे. पहले बैटिंग वेलिंगटन ने की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए. वेलिंगटन की ओर से सर्वाधिक 32 रन टिम रोबिन्सन ने बनाए. वहीं 3-3 विकेट लेकर मैट हेनरी और नुटॉल कैंटरबरी के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

28 साल के बल्लेबाज ने 6 गेंदबाजों को अच्छे से फोड़ा!

कैंटरबरी के सामने अब 152 रन बनाने की चुनौती थी. इस लक्ष्य को उसने 17वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया. कैंटरबरी के लिए उसके सलामी बल्लेबाज चैड बॉज ने 41 गेंदों पर 62 रन बनाए. लेकिन, जिस खिलाड़ी ने मैदान पर उतरकर खेल को सिर्फ 31 मिनट की अपनी बल्लेबाजी से खत्म कर दिया, वो फ्लेचर रहे. वेलिंगटन ने मैच में 6 गेंदबाज आजमाए पर वो फ्लेचर का बाल भी बांका नहीं कर सके. फ्लेचर ने उन सभी की अच्छे से धुनाई की.

31 मिनट में खत्म किया मैच!

कैम फ्लेचर ने 31 मिनट की अपनी बल्लेबाजी में 28 गेंदों का सामना किया और इस पर नाबाद 52 रन बनाए. उनकी पारी 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. यानी करीब 182 की स्ट्राइक रेट से खेली अपनी इनिंग में उन्होंने 44 रन सिर्फ 9 गेंदों पर बटोरे. फ्लेचर की इस तेज तर्रार पारी का असर ये हुआ कि कैंटरबरी ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 3 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

कैम फ्लेचर का T20 में ये छठा अर्धशतक था. इसी के साथ उन्होंने अब तक खेले 72 T20 मैचों में 1343 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 130 का रहा है और उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 74 रन का रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]