Vedant Samachar

साउथ के बाद नॉर्थ में खुलेगी एपल की फैक्ट्री, फॉक्सकॉन ने कर डाली बड़ी प्लानिंग

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई,14 अप्रैल 2025: एपल के लिए आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन अपनी दूसरी सबसे बड़ी यूनिट खोलने की तैयारी कर रही है. फॉक्सकॉन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के पास 300 एकड़ जमीन लेने के बारे में सोच रही है. कंपनी की इंडिया में तमिलनाडु, तेलंगाना और बेंगलुरु में यूनिट्स हैं और वह अपने काम को यूपी में भी फैलाने की योजना बना रही है, इससे इंडिया एपल के आईफोन का हब बन सकता है. कंपनी साउथ को बाद नॉर्थ इंडिया में यूनिट खोलने की प्लानिंग कर रही है.

फॉक्सकॉन एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो एपल के आईफोन के अलावा कई सारे प्रोडक्ट को बनाती है, इससे इंडिया में यूनिट्स हैं, लेकिन इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने बिजनेस को और बड़ा करने की तैयारी में है और यूपी में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने की योजना बना रही है.

दूसरी सबसे बड़ी यूनिट
रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन की यह यूनिट बेंगलुरु में बनी कंपनी से बड़ी हो सकती है और यह कंपनी की ग्लोबल लेवल पर सबसे बड़ी इकाई हो सकती है. हालांकि, प्लांट में कौन से उत्पाद बनाए जाएंगे, इसका पता लगाया जाना अभी बाकी है और सरकार के साथ चर्चा चल रही है. भारत सरकार ने पिछले साल फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल पार्क प्रोजेक्ट के लिए 300 एकड़ जमीन का प्रस्ताव रखा था.

कंपनी ने जमीन वहीं पर सलेक्ट की है. जहां पर एचसीएल-फॉक्सकॉन ने आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा के लिए 50 एकड़ जमीन ली थी. फॉक्सकॉन इस 50 एकड़ के टुकड़े के साथ वाली जमीन ही अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट के लिए लेना चाहती है. हालांकि, कंपनी के प्लांट और प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कहां खुलेगी यूनिट
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस जमीन को प्रोजेक्ट के लिए तय किया गया है वह यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे है. यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है. इस प्रॉपर्टी का कामकाज यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) देखती है. जो कि ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास है.

Share This Article