व्यापारी से ठगी करने वाले तीन आरोपी चढ़े तार बाहर पुलिस के हत्थे, दलाल बन कर व्यापारी से की थी धोखाधड़ी

बिलासपुर 18 दिसम्बर (वेदांत समाचार) व्यापारी से ठगी करने वाले तीन आरोपियो को तार बाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दलाल बन कर व्यापारी से ₹86500 की धोखाधड़ी की थी। जो व्यापारी को कम रेट का लालच देकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। तारबाहर पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपीयो को सागर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहन मोटवानी निवासी विनोबा नगर दिनांक 14-12-2021 को थाना में एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि वह व्यापार विहार में आलू प्याज का थोक का व्यापार करता है दिनांक 12-12-2021 को मध्यप्रदेश के सागर जिले से आरोपियों द्वारा दलाल बनकर प्रार्थी के मोबाइल पर संपर्क कर जानकारी दिया गया कि प्याज का रेटबाजार से कम दर पर खुला है और माल कम है जल्दी आर्डर बुक करवाने के नाम पर आरोपियों ने प्रार्थी से एक ट्रक प्याज भेजने का सौदा कर लिया और एडवांस में ₹86500 जमा करा लिया प्रार्थी द्वारा पेमेंट करने के बाद आरोपियों ने अगले दिन ट्रक बिलासपुर पहुंचने की बात कही परंतु अगले दिन दिनांक 13-12-2021 को जब ट्रक प्रार्थी के दुकान नहीं पहुंचा तो प्रार्थी ने आरोपियों से संपर्क किया गया जो आरोपियों द्वारा प्रार्थी को लगातार गोलमोल बात कर अनावश्यक बातें कही जाने लगी और माल भेजने में आनाकानी कर गुमराह करने लगे जिस पर प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी का अंदेशा होने पर प्रार्थी ने थाना आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर आरोपी गणों के विरुद्ध तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्रीमती मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना तारबाहर से तत्काल थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश तथा गिरफ्तारी हेतु टीम सागर मध्य प्रदेश रवाना की गई जो टीम द्वारा आरोपी के गांव पहुंचकर सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दिया गया जो सभी तीनों आरोपी अलग-अलग स्थानों पर मिले पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने प्रारंभ में पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर बताये की सभी ने मिलकर व्यापारी को प्याज भेजने के नाम से एडवांस में पैसा मंगा कर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कारवाही में थाना तारबाहर से उप निरीक्षक मिलन सिंह, प्रधान आरक्षक सूरज सिंह, आरक्षक दीपक,का विशेष योगदान रहा

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1- नरेश पटेल उर्फ अनिल पिता दयाराम पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी जिला, सागर मध्य प्रदेश ।
2- अंकित पटेल पिता दयाराम पटेल उम्र 19 वर्ष जिला,सागर मध्य प्रदेश ।
3- महेंद्र पटेल पिता दयाराम पटेल 18 वर्ष जिला,सागर मध्य प्रदेश ।