रायपुर 18 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर लालपुर धाम में आयोजित गुरु पर्व मेला में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने लालपुर धाम में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के नए नाम की घोषणा की.
सीएम ने बताया कि अब यह विद्यालय गौटिया स्व. श्री अंजोर दास पाटले के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें कुछ समय पहले ही सीएम ने हेलिकॉप्टर से प्रदेश के खेतों की तस्वीर दिखाई।
इसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह धान कटाई के बाद किसानों का पैरा खेतों में जमा करके रखा हुआ है. सीम ने सोशल मीडिया में इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “धान की कटाई पूरी हो गई। पराली को (जिसे छत्तीसगढ़ में हम पैरा कहते हैं) खेतों में जमा करके रखा है। इसे किसान जला नहीं रहे हैं। गौठानों यानी गौशालाओं में दान करेंगे। गोबर निकलेगा तो बेच सकेंगे। छुट्टा जानवरों की समस्या भी दूर हो रही है और प्रदूषण से भी बचाव। यह कारगर मॉडल है।”
[metaslider id="347522"]