कुसमुण्डा : धर्मपुर गेवरबस्ती में आयोजित संतसमागम समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन हुये शामिल

मनीष महंत

कुसमुण्डा 18 दिसम्बर (वेदांत समाचार)।– हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धरमपुर गेवराबस्ती में मिट्ठू दास महंत उनके उत्तराधिकारी वियोगी परमेश्वर महंत जी द्वारा सन्त समागम समारोह का आयोजन जिसमे कबीर भजन , कबीर दोहे , व प्रवचन चौका आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , जिसमे विशिष्ट अथिति के रूप में आये पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन जी उपस्थित रहे , उनके साथ पूर्व विधायक प्रतिनिधि सन्तोष राठौर जी भी कार्यक्रम में शामिल हुए देवांगन जी ने बताया की सत्य के मार्ग में सदैव चलना चाहिए ,सतगुरु की महिमा व गुरु को इस जीवन में श्रेष्ठ कहा दुनिया कबीर को जनता है कबीर के दोहे लोगों को जागरूक व समाज सुधारक बनाता है ,ऐसे कबीर को मानने वाले पनिका समाज व अनेक समाज के लोग इस समागम में हिस्सा लेते हैं ।

सतउपदेश को पालन करने से जीवन सफल होता है , सन्त मिठूदास ब्रम्हचर्य पालन गुरु उपदेश का पालन करते हैं ,वे एक अनाथ बच्चे को अपना उतराधिकारी व उसको समस्त ज्ञान देकर उस काबिल बना चुके हैं , कि उनके समाज को ज्ञान दे इन सब का योग वियोगी परमेश्वर महंत जी को सौप चुके हैं ,
समागम में उपस्थित वरिष्ठ महंत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदयाविनोद महंत महिपाल दास मालिक दास महादेव दास बोधन दास , रमेश दास महंत सहित अन्य सज्जन उपस्थित रहे ।