एनएसयूआई और रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण व रक्तदान शिविर

अम्बिकापुर 17 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। एनएसयूआई और रेडक्रॉस सोसायटी ने साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के चेयरमैन आदित्येश्वर सिंह देव के निर्देशन में लगाये गए इस शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। 562 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अमीन फिरदौसी, डॉ हर्षप्रीत टुटेजा, डॉ मनीष तिवारी, डॉ रूपम सिंह, डॉ मोहसिन फिरदौसी, डॉ मीना सिंह, डॉ मोनिका खलखो ने अपनी सेवाएं दी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य शिविर में सामान्य रोगों के अलावा आंख, दांतो, नाक, कान व गला, एनीमिया और महिलाओं से सबंधित बीमारियों की जांच कर आवश्यकता अनुसार रक्त और नेत्र जांच कर दवाइयां दी गई एवं कोविड का टीकाकरण भी किया गया ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने शिविर का जायज़ा लिया और रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आतिफ रजा ने बताया शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा रक्त दान को बढ़ावा देने,कोविड जांच और टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।साई कॉलेज के रेड क्रॉस एवं एनएसएस की टीम ने कार्यकर्म में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया | इसी कड़ी में आज 17 दिसम्बर को सांई बाबा कालेज में शिविर का आयोजन होगा।

कार्यकर्म में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव आतिफ रजा ,प्रिंस विश्वकर्मा, आशीष शील, ज्ञान तिवारी, शशिकांत निर्मलकर, सुमित सोनी, राहुल रॉय, ऋषि गुप्ता, अनमोल बारी, अर्चना बेसरा, श्वेता अग्रवाल, रजा, विभु सहाय, महेश यादव, आशुतोष पांडे, पूजा पटेल, अयान, व अन्य सदस्य सक्रिय रहे।