आवेदन करने के महज घंटेभर में मिला राशन कार्ड, नवजात के इलाज में महत्वपूर्ण…

वर्धा17 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। 10 दिसंबर को जन्में अपने नवजात शिशु के दिल में छेद के इलाज के लिए परेशान पिता की आंखें उस समय भर आई जब आवेदन करने के महज घंटेभर के भीतर उसको राशन कार्ड मिल गया। मामला कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत दशरंगपुर बसंतपुर का है, जहां के सरपंच राजू खान को इसकी जानकारी होते ही उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के निज सहायक कीर्तन शुक्ला को अवगत कराया।

श्री शुक्ला ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी चेतन पांडे से विधायक कार्यालय कवर्धा में संपूर्ण औपचारिकताओं को पूर्ण कराते हुए कलेक्टर रमेश शर्मा को व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया। श्री शर्मा ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए खाद्य अधिकारी श्री मेश्राम को तुरंत नया राशन कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया। आवेदन करने के महज एक घंटे के भीतर आवेदिका श्रीमती दशोदा बाई पति राधेश्याम साहू को नया राशन कार्ड मिल जाने से उसके नवजात शिशु का इलाज अब बेहतर ढंग से हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने मंत्री एवं विधायक मोहम्मद अकबर, सरपंच राजू खान और जिलाधीश श्री शर्मा को हृदय से धन्यवाद दिया।