कवियों के साथ खुशनुमा बन गई सर्द रात, सीएम बघेल भी लगाते रहे ठहाके, चूक गए हों तो देखें यहां,…..

रायपुर17 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में बीती रात कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के ख्यातिलब्ध कवियों ने आधी रात तक अपनी कवि​ताओं के माध्यम से जमकर गुदगुदाया। सर्द रात, खुला आसमान फिर भी कवियों ने ऐसी गर्माहट ला दी कि राजधानी के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मलेन में मौजूद आवाम उठ नहीं पाई। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सपत्निक कविता पाठ का लुत्फ उठाते रहे।

देश के जाने—माने ‘कोई दिवाना कहता है, तो कोई पागल समझता है’ फेम डॉ. कुमार विश्वास की मौजूदगी अपने आप में आकर्षण होती है। जिस मंच पर उनकी मौजूदगी हो और हंसी—ठहाकों की गूंज ना पैदा हो, ऐसा सोच पाना भी असंभव है। तो प्रदेश के सबसे बड़े कवि डॉ0 सुरेन्द्र दुबे की मौजूदगी भी कहीं कमतर नहीं होती।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन में सपरिवार शामिल हुए। कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास, सुश्री सुमन दुबे, डॉ सुरेंद्र दुबे, हेमंत पांडेय और देवेंद्र परिहार ने काव्यपाठ किया।

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कुलदीप जुनेजा, विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चिंतामणि महाराज सहित निगम-मंडल के पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]