रिलायंस जियो (Reliance Jio) और मेटा (Meta) की साझेदारी में कई टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन पर काम किया जा रहा है। इसी साझेदारी के तहत जियो मोबो रिचार्ज भारत में लॉन्च किया गया है।रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स के डायरेक्टर ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने कहा कि जियो ऑन व्हाट्सऐप प्रीपेड प्लान (Jio on WhatsApp Prepaid Plan) से सीधे वॉट्सऐप से रिचार्ज कर सकते हैं।
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर जियो केयर (Jio care) चैट मौजूद रहेगा, जहां से सीधे प्री-पेड प्लान को रिचार्ज किया जा सकेगा। यहां जियो के प्री-पेड प्लान मौजूद रहेंगे, जिसे सेलेक्ट करके रिचार्ज कर पाएगे। इसे जियो मोबो रिचार्ज प्लान के नाम से जाना जाएगा। यह किसी भी जियो रिचार्ज प्लान को आसान बना देगा। वॉट्सऐप से जियो रिचार्ज प्लान के पेमेंट को UPI बेस्ड Whatsapp Pay से पेमेंट से ही रिचार्ज किया जा सकेगा।
ये है इसका पूरा प्रोसेस
- WhatsApp JioCare के चैटबॉक्स को ओपन करना होगा।
- इसके बाद ‘Hi’ टाइप करके जियो केयर नंबर 7000770007 पर वॉट्सऐप पर भेजना होगा।
- जहां आपको Jio SIM रिचार्ज मोड का ऑप्शन दिखेगा।
- इसके बाद जियो सिम रिचार्ज पर क्लिक करना होगा।
- इसके लिए अपने ई-वॉलेट को रिचार्ज करना होगा।
- जब आप रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपको जियो प्री-पेड प्लान दिखेंगे।
- फिर आपको जियो प्लान को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद पेमेंट के लिए डिफॉल्ट तौर पर WhatsApp Payment का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही कई अन्य पेमेंट ऑप्शन भी मौजूद रहेंगे।
नोट – जियो प्री-पेड प्लान को रिजार्ज करना का पूरा प्रोसेस हिंदी भाषा में भी उपलब्ध रहेगा।
बता दें कि हाल ही में जियो की तरफ से अपने प्री-पेड टैरिफ प्लान की कीमत में 21 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। साथ ही कई अफोर्डबेल प्री-पेड प्लान को लॉन्च किया गया है। इसमें जियो का 1 रुपये वाला प्लान भी शामिल
[metaslider id="347522"]