JJP नेता रमेश गोदारा रेप केस में पुलिस छानबीन के लिए मौके पर पहुंची, पीड़िता ने दिखाया MLA हॉस्टल का वह कमरा जहां हुआ था रेप…

हरियाणा 15 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। हरियाणा के हिसार के जननायक जनता पार्टी नेता रमेश गोदारा रेप केस में पीड़िता ने चंडीगढ़ पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज करवाए हैं. पीड़िता ने पुलिस को MLA हॉस्टल का वह कमरा भी दिखाया, जहां पर उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसके साथ जाकर मौका मुआयना किया था.

दरअसल हिसार सिटी की महिला थाना पुलिस की जीरो एफआइआर के आधार पर रमेश गोदारा के खिलाफ चंडीगढ़ सेक्टर-3 थाना पुलिस ने धारा 376 (2) (एन), 376 (2) (एफ) और 506 (धमकाना) के तहत केस दर्ज किया था. दरअसल हिसार के एक गांव की 33 वर्षीय युवती ने बताया कि शादी से पहले उसे अकसर सिर में दर्द रहता था. 2017 में वह इसके लिए कुरुक्षेत्र के गुरुकुल गई. जहां उसे रमेश गोदारा का फोन आया. वह रिश्ते में उसका दूर का दादा लगता है. पीड़िता ने बताया कि गोदारा उसको दवा दिलाने के बहाने चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में ले गया। वहां रात में रमेश गोदारा ने नशीला पदार्थ देकर उससे दुष्कर्म किया और अगले दिन घर छोड़ दिया.

पीड़िता की शादी के बाद भी नहीं छोड़ा उसका पिछा

इसके बाद भी रमेश ने महिला के साथ कई बार रेप किया. इस बीच उसकी शादी भी हो गई. रमेश ने फिर भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. वह खुद को पारिवारिक सदस्य बताकर उसके ससुराल पहुंच जाता था. वहीं रमेश की वजह से पीड़िता की शादीशुदा जिंदगी भी खराब हो गई. जिसके बाद अब महिला ने चंडीगढ़ में रमेश गोदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हिसार पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर केस दर्ज करके जांच के लिए मामला चंडीगढ़ पुलिस को भेज दिया.

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाने का लगाया आरोप

दुष्कर्म मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद रमेश गोदारा ने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, गोदारा ने अपने बयान में कहा कि उन्हें एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. पुलिस की जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. जबकि वह पुलिस की जांच में हर कदम पर साथ देने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.