कोरबा : CSEB पुलिस की त्वरित कार्यवाही, लाम्बा ईंटरप्राइजेस में चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 15 दिसम्बर (वेदांत समाचार) लाम्बा ईंटरप्राइजेस टीपी नगर में चोरी के मामले में cseb पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने बताया कि दुकान में काम करने वाला कर्मचारी ही चोर निकला। पुलिस ने 1 घण्टे के भीतर मामले में त्वरित कार्यवाही कि है।

दिनांक 14.12.2021 को प्रार्थी आकाश लांबा पिता विक्रम लांबा उम्र 29 साल निवासी धनवार पारा पुरानी बस्ती कोरबा द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि टीपी नगर स्थित प्रार्थी के लाम्बा इंटरप्राइजेज टायर दुकान में दिनांक 13.12.2021 के दोपहर 02:30 बजे से 03:00 बजे के मध्य दुकान मे काम करने वाला लकी सिंह ठाकुर द्वारा दुकान के गल्ले से 10 हजार रुपए नकदी चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1158/21 धारा 381 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

मामले में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवल साव को निर्देश प्राप्त हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए प्रकरण में तत्काल कार्यवाही कर आरोपी कृतेश सिंह उर्फ़ लकी पिता कोमल सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा को रिपोर्ट होने के उपरांत महज 1 घंटे के भीतर पकड़कर नगदी रकम 3350 रुपए बरामद किया गया शेष रकम को खर्च कर देना बताया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव, प्रधान आरक्षक साहेब राम खटकर, आरक्षक जयप्रकाश यादव, रितेश शर्मा, अभिषेक पांडे, देव नारायण कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही है।