निकिता दत्ता के साथ कुछ दिनों पहले मुंबई में एक हादसा हो गया था. एक शाम जब वह वॉक पर जा रही थीं तब पीछे से बाइक पर आकर चोरों ने निकिता का फोन चुरा लिया था. ये मामला 28 नवंबर का था. अब हाल ही में इस केस में अपडेट आया है. मुंबई पुलिस ने इस केस में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को एक्ट्रेस का फोन भी मिल गया है और उन चोरों की केटीएम बाइक भी सीज कर ली गई है जिसका क्राइम के वक्त इस्तेमाल किया गया था.
अभी जो जानकारी सामने आई है उसमें ये भी जानकारी सामने आई है कि मुजिब मिठाइवाला और सैफ अब्दुल अंसारी बाइक पर थे और रहबर खान जिसने दोनों से फोन खरीदा वो भी गिरफ्तार हुआ है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद अपने साथ हुए इस हादसे की जानकारी दी थी. इस मामले के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि वह इस हादसे से सदमे में हैं.
क्या था मामला
निकिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था, ‘लास्ट 24 घंटे मेरे लिए काफी परेशान करने वाले रहे. मैं शाम को बांद्रा के 14वें सड़क पर वॉक कर रही थी. तभी पीछे से कुछ शख्स बाइक पर आए और मेरे सिर पर मारा. इससे मेरा पूरा ध्यान भटक गया था और तभी उन्होंने मेरे हाथ से फोन छीना और निकल गए. जब तक मैं कुछ समझ पाती और रिएक्ट करती तब तक वे बाइक पर दूर चले गए थे.’
‘एक शख्स जो वहीं बाइक पर था, उसने भी उनका पीछा किया, लेकिन तब तक वो बाइक वाले काफी आगे निकल गए थे. लेकिन शुक्र है कि मेरे आस-पास कुछ अच्छे शख्स थे. उन्होंने मुझे संभाला और मुझे पानी पिलाया. मैं इस हादसे से काफी शॉक्ड हूं.’
निकिता ने आगे कहा था, ‘मैंने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कर दी है और जो भी प्रॉसिजर था वो सब कर दिया है. ये मैसेज मैं इसलिए लिख रही हूं ताकि मैं आप सभी को आगाह कर सकूं. मैं आशा करती हूं कि ऐसा किसी और के साथ ना हो. मेहनत से कमाए गए पैसों से लिए आपकी कीमती चीजें किसी और की गलती से दूर ना चली जाएं.’
खैर अब निकिता काफी खुश होंगी क्योंकि उनका फोन वापस आ गया है. उनकी शिकायत की वजह से वो चोर भी पकड़े गए हैं.
[metaslider id="347522"]