Vedant Samachar

900 करोड़ी एनिमल का वो सीन, जिसने उड़ा दिए थे सबके होश, 10 मिनट में ही राजी हो गए थे Ranbir कपूर

Vedant Samachar
4 Min Read

मुंबई : Animal साल 2023 के अंत में रिलीज हुई रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल अपनी सक्सेस को लेकर अभी भी लाइमलाइट में हैं. फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म में रणबीर ने एक काफी चौंकाने वाला सीन किया था, उस सीन के लिए एक्टर 10 मिनट में ही राजी हो गए थे.

Ranbir Kapoor की एनिमल की रिलीज को भले एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका हो, लेकिन आज भी इस फिल्म के चर्चे होते रहते हैं. 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली एनिमल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में काफी हंगामा भी हुआ था. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म के खिलाफ बयान देने वालों लोगों को करारा जवाब भी दे चुके हैं. एनिमल में दिखाए गए कुछ सीन्स पर लोगों ने सवाल उठाए हैं. डायरेक्टर ने फिल्म रणबीर कपूर के सबसे बोल्ड सीन को लेकर खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि कैसे 10 मिनट की बातचीत में सब तय हो गया था.

ये भी पढ़ें : WAR 2: पता चल गया, ऋतिक रोशन और जूनियर NTR को साथ नचाने का भौकाली आइडिया कहां से आया?

एनिमल में रणबीर कपूर जिन्होंने रणविजय सिंह का किरदार निभाया है, हार्ट ट्रांसप्लॉन्ट के बाद वो न्यूड होकर बाहर आते हैं, इस सीन को फिल्म का सबसे बोल्ड सीन बताया गया है. कोमल नाहटा के शो गेम चेंजर्स में बातचीत के दौरान संदीप ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में जानकारी शेयर की और बताया कि कैसे वो इस तरह के चौंकाने वाले सीन को फिल्माने में कामयाब रहे.

रणबीर संग डायरेक्टर का रिश्ता


संदीप ने बकाया, “एनिमल की सक्सेस रणबीर और मेरे बीच की समझ के कारण है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी और एक्टर को कुछ सीन्स को अपनाने में मुश्किल हो सकती है. डायरेक्टर ने आगे कहा, “जो भी मुझे पसंद आया, उसे पसंद आया, और मुझे अभी भी यकीन नहीं है कि यह कैसे हुआ. यहां तक ​​कि जब मैं सवाल कर रहा था कि क्या हम सही रास्ते पर हैं, तो उन्होंने मुझसे बस इतना कहा कि मैं जो चाहता हूं वो करो और उनसे कुछ भी न पूछो.’

प्रोस्थेटिक्स का करना था इस्तेमाल


रणबीर के न्यूड वॉक सीन को संदीप बताया था कि हमें जांघों और निचले शरीर के लिए एक प्रोस्थेटिक्स लगाना था, जिसने टेस्ट शूट के दौरान बेहतरीन काम किया. हालांकि असल में शूटिंग वाले दिन, यह सही नहीं लग रहा था. शुरुआत में हमारा इरादा उस सीन को पूरे फोकस के साथ फिल्माने का था, जिसमें उसके चलते समय कमर पर प्रॉप्स का इस्तेमाल करना था. लेकिन प्रोस्थेटिक्स ने उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया. इसलिए मैंने फैसला किया कि हम सीन को फोकस से बाहर शूट करेंगे.

10 मिनट में राजी हो गए थे रणबीर


डायरेक्टर की माने तो ऐसे वक्त पर कोई भी एक्टर परेशान हो सकता है, खासतौर पर प्रोस्थेटिक्स तैयार करने के दौरान लगने वाले घंटों के समय को लेकर. लेकिन रणबीर तुरंत मान गए थे. उन्होंने इस पर कोई डिस्कशन भी नहीं किया था. संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि तो ये दस मिनट की बातचीत थी जहां मैंने समझाया कि इसे फोकस से बाहर शूट करने से सीन ज्यादा इनटेंस और दिलचस्प लगेगा और वह तैयार थे.

Share This Article