Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ : हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

Vedant Samachar
1 Min Read

बालोद,25फ़रवरी2025 : बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के भरदाकला गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में ऑटो चालक अशोक कुमार (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेश कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें : एचकेयू-5-CoV-2 वायरस कोविड से कितना अलग, क्या ये भी इंसानों में तेजी से फैल सकता है?

घटना की सूचना मिलने पर अर्जुन्दा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक अशोक कुमार ग्राम कचांदुर का रहने वाला था, जबकि घायल सुरेश कुमार भी उसी इलाके का निवासी है. फिलहाल घायल अस्पताल का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Share This Article