Vedant Samachar

क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर रहा है इंडिया, केवल जनवरी में खर्च डाले इतने लाख करोड़

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड खर्च पिछले समान अवधि की तुलना में 15.91 प्रतिशत बढ़कर 50,664 करोड़ रुपए हो गया. एसबीआई का खर्च पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत घटकर 28,976 करोड़ रुपए हो गया.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी नए आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी 2025 में क्रेडिट कार्ड खर्च साल-दर-साल (YoY) 10.8 प्रतिशत बढ़कर 1.84 ट्रिलियन रुपये हो गया, हालांकि क्रमिक रूप से इसमें मामूली गिरावट आई है. वहीं, एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड खर्च पिछले समान अवधि की तुलना में 15.91 प्रतिशत बढ़कर 50,664 करोड़ रुपए हो गया.

ये भी पढ़ें : बदल गया अडानी की इस कंपनी का नाम, क्या आप पर भी होगा असर

एसबीआई का खर्च
एसबीआई का खर्च पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत घटकर 28,976 करोड़ रुपए हो गया, आईसीआईसीआई बैंक का खर्च पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20.25 प्रतिशत बढ़कर 35,682 करोड़ रुपए हो गया है. दूसरी ओर, एक्सिस बैंक का खर्च 0.45 प्रतिशत घटकर 20,212 करोड़ रुपए हो गया है.

उघोग में प्रति कार्ड खर्च
उघोग में प्रति कार्ड खर्च 16,910 रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 1.09 प्रतिशत अधिक है. एचडीएफसी बैंक का प्रति कार्ड खर्च सालाना आधार पर 0.61 प्रतिशत घटकर 21,609.93 रुपए, एसबीआई कार्ड में सालाना आधार पर 14.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,147 रुपए और एक्सिस बैंक में 7.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,673.41 रुपए रहा. बता दें, कि आईसीआईसीआई बैंक ने प्रति कार्ड खर्च में पिछले साल की तुलना में 11.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की , जो 19,730.81 रुपए हो गई.

जनवरी में क्रेडिट कार्ड जारी करने में मामूली गिरावट
आंकड़ों से यह पता चलता है कि दिसंबर 2023 की तुलना में जनवरी में क्रेडिट कार्ड जारी करने में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. दिसंबर 2024 में 8,20,000 कार्ड जोड़े जाने के मुकाबले इस महीने में कुल 8,17,279 कार्ड जोड़े गए है. जनवरी के महीने में कुल कार्डों की संख्या साल दर साल 9.4 प्रतिशत बढ़कर 108.87 मिलियन हो गई. वहीं, एचडीएफसी बैंक ने जनवरी में 2,99,761 कार्ड जोड़े. इसी तरह से एसबीआई कार्ड्स ने 2,34,537 कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक ने 1,83,157 कार्ड जोड़े.

Share This Article