Vedant Samachar

हिमाचल: घूसखोर BDO गिरफ्तार, विजिलेंस ने 10 हजार लेते रंगे हाथ किया काबू, प्रधान से पैसा सेक्शन कराने के लिए मांगी घूस

Vedant Samachar
1 Min Read

हिमाचल,17 फ़रवरी 2025/ प्रदेश में विजिलेंस ने एक ब्लॉक डवलपमेंट ऑफिसर (BDO) को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने सोमवार को BDO परागपुर वीरेंद्र कुमार कौशल को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वीरेंद्र कुमार ने परागपुर की कडोआ पंचायत की प्रधान रीना देवी से रिश्वत मांगी थी। बीडीओ पर आरोप है कि उसने DC ऑफिस से निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख रुपए रिलीज करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी। रीना देवी ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और आज रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया।

Share This Article