दुबई में खेले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. उसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने क्या किया? उन्होंने बारी-बारी से विराट कोहली के साथ फोटो खिंचाए.
दुबई : पाकिस्तान में विराट कोहली का क्रेज है, ये तो सुना था. लेकिन, उनके स्टारडम का जलवा पाकिस्तानी टीम के अंदर भी हद से ज्यादा है. इसकी झलक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद दुबई के मैदान पर दिखी. अब ये तो सब जान ही गए हैं कि मैच का हाल क्या रहा? भारत ने पाकिस्तान को ICC टूर्नामेंट में एक बार फिर से हरा दिया है. पाकिस्तानी टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, उस हार के बाद क्या हुआ? पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दुबई के मैदान पर भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के साथ फोटो खिंचाने के लिए लाइन लगा दी.
हार के बाद विराट ने पाक खिलाड़ियों को ऐसे किया खुश
टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक-एक कर विराट कोहली के साथ फोटो खिंचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुका है. सामने आए वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अंदर विराट कोहली का क्रेज साफ देखा जा सकता है. उनके अंदर विराट के साथ एक फोटो खिंचाने की बेताबी साफ नजर आई. खैर, विराट कोहली ने भी उन सबको निराश नहीं किया और सबके साथ फोटो खिंचाने के बाद ही अपनी जगह से हिले.
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
अब आते हैं भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुए इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में ऑलआउट होकर 241 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से साउद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. लेकिन, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक की दहलीज नहीं पार कर सका.
अब भारत के सामने जीत के लिए 242 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने अपनी बेजोड़ बल्लेबाजी के दम पर 45 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने पाकिस्तान से मिले लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 42.3 ओवर में हासिल किया. मतलब पहले ही मुकाबले की तरह उसने पाकिस्तान के खिलाफ खेला अपना दूसरा मैच भी जीत लिया.