Vedant Samachar

हमास ने दिया धोखा? जानिए बंधकों के शवों की वापसी के बाद क्यों भड़का इजरायल

Vedant Samachar
3 Min Read

तेल अवीव,21फ़रवरी 2025।  इजरायली सेना ने शुक्रवार सुबह बताया कि बंधक बनाए गए दो बच्चों के शवों की पहचान कर ली गई है लेकिन हमास की ओर से सौंपा गया एक अन्य शव इन लड़कों की मां का नहीं है। हमास ने युद्ध विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को ये चार शव सौंपे थे। इजरायल ने 83 वर्षीय ओडेड लिफ्शिट्ज का शव प्राप्त होने की पुष्टि की है। ओडेड को हमास ने सात अक्टूबर 2023 को किए गए हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था। इन हमलों के बाद इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू हो गई थी। 

इजरायली रक्षा बलों ने एक बयान में बताया कि दो बच्चों- एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन’ ने इजरायल पुलिस के सहयोग से की और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, बंधक बनाए गए इन बच्चों नवंबर 2023 में हत्या कर दी गयी थी। सेना ने साथ ही बताया कि सौंपा गया एक अन्य शव उन लड़कों की मां शिरी बिबास या किसी अन्य बंधक का नहीं है।

इजरायली सेना ने शुक्रवार की सुबह एक बयान में कहा, “हमास ने समझौते का गंभीर उल्लंघन किया है। समझौते के तहत हमास चार मृतक बंधकों को वापस करने के लिए बाध्य है।” सेना के मुताबिक, “हम मांग करते हैं कि हमास हमारे सभी बंधकों के साथ शिरी को भी घर वापस भेजे।” हमास ने इजरायल के इस बयान पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है कि शव लड़कों की मां का नहीं था। 

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा, ‘‘हमास ने ना केवल एरियल और केफिर बिबास (चार वर्षीय और 10 माह के बच्चों) की निर्मम हत्या की, बल्कि उनकी मौत के बाद भी हर बुनियादी नैतिक मूल्य का उल्लंघन करना जारी रखा।’’ उन्होंने कहा कि इजरायल मांग करता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस जघन्य अपराध की निंदा करे और बच्चों मां शिरी बिबास को उसके परिवार के पास तुरंत वापस भेजने की मांग करे।

Share This Article