Vedant Samachar

सोनीपत में हत्या,चचेरे भाई ने नशे के लिए पैसे मांगे, नहीं दिए तो छाती में चाकू घोंपा, नाली में गिरा युवक

Vedant Samachar
2 Min Read

सुबह कहासुनी हुई, भाभी ने छुड़ाए

डेहा,18 फ़रवरी 2025/ बस्ती निवासी सोनू कश्यप ने बताया कि वह दिल्ली में बिजली की दुकान पर काम करता है। उनके परिवार में 2 भाई और एक बहन हैं। सोमवार को दिन में उसके छोटे भाई विजय और चचेरे भाई आशु के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई थी। उसकी पत्नी सोनी ने दोनों के बीच मामला शांत करा दिया था।

रात करीब 8.30 बजे विजय अपने दोस्त मोनू के साथ गली में पवन की दुकान के पास खड़ा था। वह भी वहीं मौजूद था। इसी दौरान आशु वहां आया और विजय से नशे के लिए पैसे मांगने लगा।

घर जाकर चाकू लेकर आया
दोनों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। तब फिर मामला निपट गया। इसके बार आशु घर गया और चाकू लेकर आया। उसने दोबारा विजय से कहासुनी शुरू कर दी। विजय ने विरोध किया तो आशु ने उसकी छाती में चाकू घोंप दिया। विजय नाली में गिर गया। इसके बाद आशु वहां से चाकू लेकर मौके से फरार हो गया।

उसने शोर मचाया तो परिवार के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने विजय की खून से सनी कमीज (शर्ट) बदली और उसे सिविल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया
इसके बाद सोनू व उसके परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने थाना सिविल लाइन में सोनू के बयान पर धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फॉरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Share This Article