सुतली बम से फटा किसान का पेट, देखने वाले हुए हैरान…

पाली,20फरवरी 2025। पाली में बुधवार रात को खेत की रखवाली करने गए एक किसान ने सुतली बम फोड़ा। हादसे में सुतली बम उछलकर सीधा उसके पेट में लगा, जिससे बड़ा घाव हो गया। हादसे में किसान का पेट फट गया और उसकी आंतें व अमाशय बाहर आ गए। किसान ने अपने परिजनों को फोन कर बम फटने की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल किसान को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। बांगड़ अस्पताल के सर्जन डॉ. जेपी रांगी ने बताया- युवक के पेट में गहरा घाव था, जिससे उसकी आंतें व अमाशय बाहर आ गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे उसी रात जोधपुर रेफर कर दिया गया। घायल के परिजन ने बताया- इन्द्रको की ढाणी (सरदारसमंद रोड) में रहने वाला दिलीप (25) पुत्र लक्ष्मणराम बुधवार शाम को खेत में रखवाली के लिए गया। जहां वह अपने साथ एक सूतली बम भी लेकर गया। इसको फोड़कर वह नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों को भागते थे।

खेत में बुधवार रात करीब 10 बजे पटाखा जलाया। लेकिन वह दूर हटता इससे पहले पटाखा फट गया और उसके पेट पर आकर लगा। हादसे में उसका पेट फट गया।इसके बाद घायल हालत में दिलीप ने फोन कर घर पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और रात करीब 12 बजे उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर सुखदेव चौधरी ने बताया कि घायल मरीज के परिजन ने बताया कि खेत में रखवाली करते समय युवक ने सुतली बम फोड़ा था। पास ही पड़ी कांच की बोतल बम के धमाके में फूट गई। उसके कांच के टुकड़े उछल तेज स्पीड में युवक के पेट में लगे। जिससे घाव हो गया। घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। घायल के परिजनों ने बताया कि दिलीप 3 बच्चों का पिता है। वह खेत की रखवाली करने गया था। पटाखा वह कहा से लेकर आया, इसका पता नहीं। पता होता कि उसके साथ ऐसा हादसा हो जाएगा हो खेत की रखवाली के लिए भेजते ही नहीं।