Vedant Samachar

सरगुजा में आसामाजिक तत्वों का तांडव, एंबुलेंस 108 को लगाई आग, वाहन जलकर खाक

Vedant Samachar
1 Min Read

सरगुजा,21फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार): जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खड़े एंबुलेंस 108 वाहन में बीती रात आसामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना लखनपुर पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि एंबुलेंस को बचाने की कोई गुंजाइश नहीं बची। बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस पिछले एक साल से अधिक समय से कंडम हालत में स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खड़ी थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा अक्सर देखा जाता है, जिसके चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। आगजनी की इस घटना से आसपास के रहवासी क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लखनपुर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article