Vedant Samachar

‘सनम तेरी कसम’ के बाद Mawra Hocane ने 3 भारतीय फिल्मों को किया था साइन, कभी नहीं हो पाई रिलीज़

Vedant Samachar
2 Min Read

मुंबई,17 फ़रवरी 2025/ साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम हाल ही में री-रिलीज़ हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन कलेक्शन किया और इस दौरान फिल्म के लीड रोल निभाने वाले हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस मावरा होकेन भी चर्चा में आ गए। मावरा होकेन एक मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस है और उन्होंने फिल्म में सरू का किरदार निभाया था।

मावरा होकेन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने तीन भारतीय फिल्मों को साइन किया था जो बाद में रिलीज नहीं हुई। कनेक्ट सिने के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बात की तब उनसे सवाल किया गया कि क्या सनम तेरी कसम के बाद में उन्होंने तीन भारतीय फिल्मों को साइन किया था?

मावरा होकेन ने इसका जवाब देते हुए इसको स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने फिल्मों पर काम करना शुरू भी कर दिया था और कई वजहों के चलते इन प्रोजेक्ट से उनको दूर होना पड़ गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनको इस बारे में चर्चा करना ज्यादा पसंद नहीं है क्योंकि एक बार जब वह किसी फिल्म या फिर नाटक का हिस्सा नहीं बन पाती है तो प्रोजेक्ट का अधिकार उन लोगों का होता है जो इसमें शामिल हो चुके हैं।

Share This Article