Vedant Samachar

वीमेंस प्रीमियर लीग: कप्तान हरमनप्रीत का दमदार अर्धशतक…, मुंबई ने रोका आरसीबी का विजयरथ, मुंबई इंडिया ने 4 विकेट से जीता मैच

Vedant Samachar
3 Min Read

नईदिल्ली,22फ़रवरी2025 : वीमेंस प्रीमियर लीग के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ मुंबई इंडिया ने आरसीबी के विजयरथ को रोक दिया है. आखिरी ओवर तक चले इस मैच में मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 50 रन बनाकर दमदार अर्धशतक लगाया. वहीं अमनजोत कौर ने 34 रन की नाबाद पारी खेल मुंबई की जीत सुनिश्चित की.

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए. बेंगलुरु खराब शुरुआत के बाद भी बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा था. आरसीबी के लिए सबसे बड़ी पारी एलिस पेरी ने खेली, जिन्होंने 43 गेंद में 81 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. पेरी अब WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने से मात्र 32 रन दूर हैं. मुंबई के खिलाफ खेली गई 81 रन की पारी के दौरान उन्होंने अपने डब्लूपीएल करियर का छठा अर्धशतक लगाया.

RCB जीत की हैट्रिक लगाने से चूकी


आरसीबी ने अब तक WPL 2025 में अपने दोनों मैच जीते थे. पहले उसने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था. मगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट की हार ने उसे जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया है. एलिस पेरी की 81 रनों की पारी पर हरमनप्रीत का अर्धशतक भारी पड़ा.

मुंबई के लिए मैच वहां से पलटा जब छठे क्रम पर अमनजोत कौर बैटिंग करने आईं. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 82 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद हरमनप्रीत और अमनजोत के बीच 62 रनों की बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. हरमनप्रीत 50 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन अमनजोत 34 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं. बताते चलें कि 3 मैच में 2 जीत के बाद RCB अब भी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, वहीं मुंबई दूसरे स्थान पर आ गई है.

Share This Article