रामपुर में नवनिर्वाचित सरपंच हेतराम नेटी सहित 13 पंचों ने लिया शपथ ग्रहण

विनोद उपाध्याय,कोरबा,04 मार्च 2025। पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में सरपंच हेतराम नेटी सहित 13 पंचों ने लिया शपथ ग्रहण साथ ही ग्राम पंचायत में हुआ स्वागत एवं प्रमाण पत्र का किया वितरण इस दौरान दिलीप कुमार मरकाम, सुनीता जांगडे ,कलेश्वरी बाई कैवर्त, बुधवार सिंह कोराम, सुशीला बाई पोर्ते ,गंगोत्री मरकाम, फाग सिंह पोर्ते, संतोषी बाई बंजारे, संतोषी बाई जगत, सरोज जगत, राजेश्वरी कोराम, खेमराज नेताम, परमेश्वर पटेल को फूल माला पहनाकर चंदन लगाकर एवं मिठाई खिलाकर ग्राम सचिव राज नारायण धारी एवं रोजगार सहायक साधराम कोराम ,प्रभारी सुमेर सिंह पोर्ते शिक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम के जनप्रतिनिधि वरिष्टजन सहित ग्रामीण उपस्थित रहे इस मौके पर ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने संकल्प लिया की ग्राम के विकास कार्यों को निरंतर प्रगति की ओर ले जाया जाएगा गांव में एक साथ मिलकर काम करेंगे हर समस्या पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे गांव में विकास की गंगा बहाएंगे एवं लोकतंत्र का पालन करेंगे ।

error: Content is protected !!