Vedant Samachar

महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रयागराज में 25 KM लंबा जाम, डायवर्जन प्लान लागू…

Lalima Shukla
1 Min Read


प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम पवित्र स्नान होगा. इस मौके पर संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. 23 फरवरी को मेले का अंतिम वीकेंड होने से रविवार को भी लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए पहुंचे, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई.

25 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से आ रहे हैं, जिसके कारण हाईवे पर करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. इस भीषण जाम के चलते महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पुलिस प्रशासन सतर्क, ड्रोन से निगरानी

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और एएसपी राजेश सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. यातायात नियंत्रण और सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है.

डायवर्जन प्लान लागू, पार्किंग सुविधाएं सुनिश्चित

भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. सभी गाड़ियों को कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला

Share This Article