Vedant Samachar

महाकुंभ से लौट रही बस की टक्कर, 4 की मौत:आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई; परखच्चे उड़े, 20 घायल

Vedant Samachar
3 Min Read

महाकुंभ,01मार्च 2025 : आगरा में तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, 20 लोग घायल हैं। बस वाराणसी से जयपुर जा रही थी। 30 यात्री सवार थे, अधिकांश लोग महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में पीछे फंसे यात्रियों को लोगों ने खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। हादसा शनिवार सुबह 5 बजे फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ।

पुलिस ने घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे के एक साइड की रोड ब्लॉक हो गई थी, जिसे बाद में खाली कराया।

हादसे की 2 तस्वीरें

बनारस से जयपुर रूट की बस थी
यात्रियों ने बताया कि प्राइवेट स्लीपर बस बनारस से जयपुर जा रही थी। बस में अधिकांश यात्री प्रयागराज संगम से स्नान करके लौट रहे थे। बस में करीब 30 यात्री थे। सुबह करीब 5 बजे आगरा एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद से 27 किमी दूर बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक जोरदार झटका लगा। आगे की सीटों पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पीछे बैठे लोग घायल हो गए।

यात्री बोले- तेज धमाके के बाद चीख-पुकार मची
यात्री अपूर्व गुप्ता ने कहा- महाकुंभ में स्नान करने के बाद हम लोग आगरा लौट रहे थे। तेज धमाके के बाद हम लोगों की आंखें खुलीं तो देखा कि पूरी बस डैमेज हो गई थी। आगे का हिस्सा टूट चुका था। लोग गाड़ी में फंस गए थे।

इसके बाद आसपास के लोग आए और खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। बस में बैठे सभी लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस आगरा के लोगों प्राइवेट गाड़ियों की मदद से पहुंचा रही है।

यात्री बोले- लगा कि ड्राइवर को झपकी आई
आगरा के रवींद्र ने कहा- बस में मेरे परिवार के 4 लोग बैठे थे। सभी घायल हैं। मैं पीछे बैठा हुआ था। ऐसा लगता है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, क्योंकि रोड पर साइड में खड़े ट्रक से बस टकराई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोग सीट से नीचे गिर गए। सामान उनके ऊपर गिर पड़ा।

Share This Article