Vedant Samachar

मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,27फरवरी 2025। हॉलीवुड जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी, न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। 95 वर्षीय एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

जीन हैकमैन और पत्नी बेट्सी के अलावा कुत्ता भी पाया गया मृत

ऑस्कर विजेता मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी कल बुधवार को अपने न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाए गए। सांता फे पुलिस ने जीन हैकमैन व उनकी पत्नी के निधन की पुष्टि की है। इन दोनों के अलावा अभिनेता का कुत्ता भी घटनास्थल पर मृत पाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बुधवार को न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए। हालांकि, अधिकारियों ने उनकी मौत की परिस्थितियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। फिलहाल जांच जारी है। सांता फे काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस एविला ने कहा कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे घर की जांच करने के अनुरोध पर पुलिस वहां पहुंची और पाया कि हैकमैन, उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा और कुत्ता मृत हैं।

दो बार ऑस्कर जीत चुके थे हैकमैन
हैकमैन हॉलीवुड जगत के चर्चित सितारों में शुमार थे। साल 1971 में विलियम फ्रेडकिन की थ्रिलर फिल्म द फ्रेंच कनेक्शन में जिमी ‘पोपेय’ डॉयल की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला। साल 1992 में क्लिंट ईस्टवुड की वेस्टर्न फिल्म ‘अनफॉरगिवेन’ में लिटिल बिल डैगेट की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर मिला।

Share This Article