Vedant Samachar

भारत को 6 दिन पहले ही सेमीफाइनल में मिली जगह, इस टीम ने भी कर लिया क्वालीफाई

Vedant Samachar
3 Min Read

नईदिल्ली,25फ़रवरी2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी बीच दो टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जिसमें टीम इंडिया का नाम शामिल हैं. बता दें, टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 2 मार्च को खेलना है, लेकिन उसने पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यानी टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच एक औपचारिकता है. इस मुकाबले के नतीजे का असर सेमीफाइनल की रेस पर नहीं पड़ेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची 2 टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों के बीच रावलपिंडी में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने एक आसान जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. बता दें, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप ए में हैं. इस ग्रुप में भारत और न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं और दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं. ऐसे में अब बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम 2-2 मुकाबले हारने के बाद इतने अंकों तक नहीं पहुंच सकती है, जिसके चलते न्यूजीलैंड के साथ-साथ भारत ने भी सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है.

दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज को जीतकर अगले दौर में अपनी जगह सुनिश्चित की है. अब सभी की नजरें सेमीफाइनल पर हैं, जहां ये दोनों टीमें खिताब के सपने को सच करने के लिए मैदान पर उतरेंगी. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम की कप्तानी में टीम ने संतुलित खेल का प्रदर्शन किया है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी छाप छोड़ी है. दूसरी ओर भारत ने भी अपने दोनों ग्रुप मैचों में आसान जीत हासिल की है.

ग्रुप बी में चारों टीमों के बीच टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. इन सभी टीमों ने अभी तक 1-1 मैच खेले हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने बाजी मारी है. वहीं, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में ये चारों ही टीमें फिलहाल सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं.

Share This Article