Vedant Samachar

बस क्लीनर की मौत, रायपुर से प्रयागराज के लिए निकली थी बस

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर/प्रयागराज,20फरवरी 2025। प्रयागराज महाकुंभ के लिए राजधानी से मंगलवार की रात करीब 11 बजे श्रद्धालुओं से भरी महेंद्र ट्रेवल्स की बस रवाना हुई। बुधवार को बस जैसे ही मध्य प्रदेश की सीमा से करीब 10 मीटर दाखिल हुई, सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रेलर के पीछे जा घुसी। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सीमा क्षेत्र वेंकटनगर थाना में हुए इस हादसे में आगे बैठे बस क्लीनर संतोष गुप्ता की मौत हो गई, जो सुपेला रमनभाटा भिलाई का निवासी था। वहीं 20 श्रद्धालुओं को भी घायल अवस्था में अनूपपुर के जिला अस्पताल में ले जाया गया है। घायलों में अधिकांश प्रदेश के सुकमा जिले और आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम के यात्री शामिल हैं। सूचना पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एडिशनल एसपी ओम चंदेल, पेंड्रारोड के एसडीएम अमित बैक, एसडीओपी श्याम सिदार सहित अनूपपुर मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में सहयोग किया।

Share This Article