मुंबई : साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पिछले कुछ समय से वे कार रेसिंग के दौरान लगातार हुए एक्सीडेंट्स को लेकर चर्चा में आए. अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म गुड बैड अग्ली को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स की अच्छी कीमत लगी है.
साउथ सुपरस्टार अजीत चर्चा में बने रहते हैं. कभी वे कार रेसिंग कर के जरिए दर्शकों का ध्यान खींचते हैं, कभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के जरिए तो कभी वे अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं. वे साउथ इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो बढ़ती उम्र में भी अपनी फिटनेस मेंटेन किए हुए हैं और एक्शन फिल्में करने से भी गुरेज नहीं करते हैं. एक्टर की पिछली फिल्म विदामुयार्ची ने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया था. लेकिन एक्टर को उनकी अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. और फिल्म को लेकर अच्छे संकेत आने भी शुरू हो गए हैं. अभी ये फिल्म रिलीज नहीं हुई है और अभी से ही फिल्में ने करोड़ों की कमाई भी कर डाली है. आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.
गुड बैड अग्ली के OTT राइट्स कितने में बिके?
साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली अप्रैल 2025 में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. अजीत की एक्शन फिल्में जबरदस्त होती हैं और फैंस का भरपूर मनोरंजन भी करती हैं. इस फिल्म से भी ऐसी ही उम्मीदें लगाई जा रही है. इस फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 250 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म ने ओटीटी राइट्स से पहले ही माहौल बना दिया है.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने अच्छी-खासी कीमत लगाई है. अजीत की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने 90 करोड़ रुपये दिए हैं. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अब तक अजीत के 35 साल के करियर के दौरान कभी भी ऐसा देखने को नहीं मिला है. लेकिन उनकी गुड बैड अग्ली ने रिलीज के पहले ही हल्ला बोल दिया है.
तृषा संग अजीत की जोड़ी
इस फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है. फिल्म में अजीत के अपोजिट तृषा कृष्णन नजर आएंगी. इसके अलावा कास्ट में राहुल देव, अर्जुन दास, प्रभु, योगी बाबू और प्रसन्ना जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. फैंस को उम्मीद है कि ये फिल्म अजीत के साढ़े तीन दशक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. इसे बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की सिकंदर से सामना करना पड़ेगा जो ईद के मौके पर आ रही है.