Vedant Samachar

पुलिस पर फायरिंग करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने हेरोइन सहित पकड़ा, 3 साल से था फरार, जेल से बनाया नेटवर्क

Vedant Samachar
2 Min Read

दिल्ली,21 फ़रवरी 2025/ पुलिस पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर परविंदर सिंह उर्फ जट्ट को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी एनडीपीएस केस में भगौड़ा था। गैंगस्टर परविंदर पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था।

पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान जब उसकी तालाशी ली तो उसके पास से 66.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अशोक की अगुआई में गैंगस्टर परविंदर को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि परविंदर सिंह कुख्यात अपराधियों अंकित नरवाल और राजन भाटी का सहयोगी है।

एक किलो हेरोइन सहित हो चुका गिरफ्तार

गैंगस्टर परविंदर के खिलाफ पंजाब और चंडीगढ़ में 6 मामले दर्ज हैं। पहली बार अमृतसर के कठू नंगल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने उसे एक किलो हेरोइन के साथ पकड़ा था, उस केस में आरोपी को सजा भी हुई थी।

जेल में रहने के दौरान भी उसके खिलाफ चंडीगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के 2 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 1 में उसे दोषी करार दिया गया था। 2022 में बुड़ैल जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद वह फरार हो गया और भगौड़ा घोषित कर दिया गया।

Share This Article