Vedant Samachar

पिता की हार्ट अटैक से मौत, बेटी की शादी की रस्में पूरी होते ही मची अफरातफरी

Vedant Samachar
1 Min Read

तेलंगाना,22फ़रवरी2025: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के बिकानूर में शादी की खुशियां अचानक गम में बदल गईं. जहां बेटी की शादी की रस्में पूरी करते ही पिता को दिल का दौरा पड़ गया. जिससे पिता की मौत हो गई. यह खबर जैसे ही अन्य रिश्तेदारों को लगी, वो भी गमगीन हो गए. जानकारी के अनुसार बिकानूर मंडल के रामेश्वरपल्ली गांव के निवासी बालचंद्रम ने अपनी बेटी की शादी बिक्कानूर में बीटीएस चौराहे के पास एक मैरिज हॉल में आयोजित की थी. शादी की रस्मों के तहत उन्होंने अपनी बेटी के पैर धोए, लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. हालांकि, मैरिज हॉल में मौजूद परिजनों और अन्य लोगों ने बालचंद्रम को तुरंत कामारेड्डी के एक अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस दुखद घटना ने शादी के जश्न पर मातम की छाया डाल दी, जिससे परिवार गहरे दुख में डूब गया.

Share This Article