Vedant Samachar

दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर Sourav ganguly की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर

Lalima Shukla
1 Min Read

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार गुरुवार को दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब सौरव गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक दंतनपुर के पास एक ट्रक अचानक उनके काफिले के सामने आ गया, जिससे उनके ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़े. इस वजह से पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं और उनमें से एक गाड़ी सौरव गांगुली की कार से टकरा गई. गनीमत है कि इस हादसे में सौरव गांगुली और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है. लेकिन गांगुली के काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं.

हादसे के बाद सौरव गांगुली को करीब 10 मिनट तक सड़क पर इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद वह कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए औऱ बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित प्रोग्राम में शिरकत की.

Share This Article