Vedant Samachar

दिल्ली एयरपोर्ट से 3 आरोपित गिरफ्तार, वन्यजीव जिंदा सांप, छिपकली और मकड़ियों की कर रहे थे तस्करी…देखें वीडियों…

Lalima Shukla
2 Min Read

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली एयरपोर्ट से  रेंगनेवाले वन्यजीवों  की तस्करी करनेवाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बैंकॉक से 22 सांप, 23 छिपकलियां और इसके साथ ही कई वन्यजीवों को इन्होने लाया था. यह बात सामने आई है कि इस कीट को भारत लाया गया था. बैग की जांच करने पर इसका खुलासा हुआ.बैंकॉक से आए एक यात्री के बैग की जांच के दौरान वन्य जीव तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है.

एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तीन भारतीयों को अवैध विदेशी वन्य जीव लाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बॉक्स में भरकर इन्हें लाया गया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया I

बताया जा रहा है कि तीनों यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 303 से बैंकॉक से दिल्ली आए थे. इसी बीच उनकी जांच की गई. उनके बैग में अलग-अलग प्रजाति के रेंगनेवाले जीव मिले. कस्टम विभाग द्वारा जब्त किए गए वन्यजीवों में विभिन्न प्रजातियों के कई सांप थे. इनमें से 5 कॉर्न स्नेक, 8 मिल्क स्नेक और 9 बॉल पायथन हैं. इसके अलावा छिपकलियों की कई अलग-अलग प्रजातियां भी जब्त की गईं.

बॉक्स में थी विभिन्न छिपकलियां और मकड़ियां

इन छिपकलियों में 4 बियर्डेड ड्रेगन, 7 क्रेस्टेड गीको, 11 कैमरून छोटा गीको और एक गीको शामिल हैं.इसके अलावा, कई अन्य वन्यजीव इनके पास पाएं गए. इनमें से 14 कीड़े और एक मकड़ी भी बरामद की गई है. ऐसे में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर विदेशी वन्यजीवों की तस्करी को नाकाम कर दिया है.

Share This Article